कैमूर: साइबर क्राइम की दुनिया में अपराधी अब आईएएस-आईपीएस जैसे बड़े अधिकारी को भी अपना शिकार बना रहे है. जिले में कुछ दिनों पहले एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पोस्ट किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अपराधियों को जेल भेजा था.
ताजा मामला डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी से जुड़ा हुआ है. डीएम के नाम से फर्जी ईमेल अकॉउंट बनाकर कई लोगों को मेल भेजा जा रहा है. जैसे ही मामले की जानकारी डीएम को हुई उन्होंने तुरंत अपने आधिकारिक फेसबुक अकॉउंट से पोस्ट कर सभी को आगाह किया और बताया कि उनके नाम से कोई फर्जी मेल भेज रहा है.