कैमूर(चैनपुर): जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. चैनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी को साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपए की चपत लगा दी. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगााई है.
पिज्जा आर्डर करने के बहाने ठगी
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के हाटा ग्राम निवासी नंदलाल जायसवाल के पुत्र सूरज जयसवाल से जुड़ा है. वह यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था. इस दौरान एक विज्ञापन आया. जिसमें पिज्जा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करने को बताया गया. युवक ने बैंक का डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन किया. थोड़ी देर बाद उसके खाते से 5000 रुपए काट लिए गए.