बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: CSP संचालक ने ग्राहक को पीटा, पुलिस ने संचालक सहित 4 को किया गिरफ्तार - bihar latest news

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उन्हें संचालक की ओर से सूचना दी गयी कि उनके केंद्र से एक लाख की लूट हो गई है और उनके साथ मार पीट की गयी है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस को भेजा गया. जांच में यह मामला उल्टा मिला. संचालक ने पुलिस को गलत सूचना दी थी.

patna
patna

By

Published : May 6, 2020, 11:31 AM IST

कैमूर: जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव में एक सीएसपी संचालक ने लाठियों से अपनी ग्राहक की पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस को एक लाख रुपए लूट की गलत सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीएसपी संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पेश है रिपोर्ट

सीएसपी संचालक ने ग्राहक को पीटा
आपकों बता दें की जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गांव का सीएसपी संचालक एक ग्राहक को दौड़ाकर पीट रहा है. बताया जा रहा है ग्राहक सीएसपी केंद्र से पैसा निकालने गया था. लेकिन वहां उसका विवाद संचालक से हो गया और ग्राहक वापस बाइक से लौट रहा था. तभी संचालक लाठी लेकर पीछे से आता है और अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर बाइक रोक ग्राहक पर लाठियां बरसाने लगता है.

देखें पूरी रिपोर्ट
पुलिस ने संचालक सहित 4 को किया गिरफ्तार
इस बाबत एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उन्हें संचालक की ओर से सूचना दी गयी कि उनके केंद्र से एक लाख की लूट हो गई है और उनके साथ मार पीट की गयी है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस को भेजा गया. जांच में यह मामला उल्टा मिला. संचालक ने पुलिस को गलत सूचना दी थी. उसके केंद्र से कोई लूटपाट नहीं हुई थी. बल्कि संचालक ने अपने एक ग्राहक के साथ मार पीट किया था और खुद को बचने के लिए लूट की जूठी सूचना दी थी.

वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो कोई लूट नहीं हुई थी, बल्कि संचालक और उनके कुछ साथियों की ओर से ग्राहक के साथ मार पीट किया गया था और उसका वीडियो वायरल किया गया था. एसपी ने बताया कि संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details