बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नव वर्ष के प्रथम दिन मां मुंडेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता - मां मुंडेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

जिले में नए साल के अवसर पर मुंडेश्वरी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने मां का आशीर्वाद लेकर नए साल को खुशी-खुशी बीतने की कामना की.

श्रद्धालुओं की भीड़
श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Jan 2, 2021, 8:31 AM IST

कैमूर: जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर में नए वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. नववर्ष को लेकर मां मुंडेश्वरी मंदिर में मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा और पंचमुखी शिवलिंग को भव्य तरीके से सजाया गया था. जहां दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की अहले सुबह से लेकर देर रात तक कतार लगी रही.

मुंडेश्वरी माता मंदिर.

मंदिर में उमड़ी भीड़
नए साल के अवसर पर मुंडेश्वरी माता मंदिर में समिति से जुड़े लोग भीड़ को संभालते नजर आए. वहीं कई श्रद्धालु तो मंदिर में सूर्योदय से पूर्व ही दर्शन पूजन को लेकर कतार में लगने शुरू हो गए. वहीं धाम परिसर में वाहनों की भरमार से पूरा परिसर भर गया. इस दौरान लोगों ने मां का आशीर्वाद लेकर नए साल को खुशी-खुशी बीतने की कामना की.

मुंडेश्वरी माता मंदिर.

सुरक्षा बल के जवान थे तैनात
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसे लेकर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्ध तैयार रखी गई थी. श्रद्धालु धाम परिसर में स्थित प्रसाद की दुकानों पर प्रसाद चुनरी आदि खरीद मां मुंडेश्वरी के दर्शन करने के लिए कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. इस दौरान सुरक्षा बलों के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी में तैनात रहे.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.

आकर्षक तरीके से सजाया गया मंदिर
भभुआ नगर देवी मंदिर, राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर, अवघड़ बाबा मंदिर साईं बाबा मंदिर में भी दर्शन पूजन को सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. वहीं सभी मंदिरों को नववर्ष के अवसर पर आकर्षक तरीके से सजाया भी गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details