कैमूर: जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर में नए वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. नववर्ष को लेकर मां मुंडेश्वरी मंदिर में मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा और पंचमुखी शिवलिंग को भव्य तरीके से सजाया गया था. जहां दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की अहले सुबह से लेकर देर रात तक कतार लगी रही.
मंदिर में उमड़ी भीड़
नए साल के अवसर पर मुंडेश्वरी माता मंदिर में समिति से जुड़े लोग भीड़ को संभालते नजर आए. वहीं कई श्रद्धालु तो मंदिर में सूर्योदय से पूर्व ही दर्शन पूजन को लेकर कतार में लगने शुरू हो गए. वहीं धाम परिसर में वाहनों की भरमार से पूरा परिसर भर गया. इस दौरान लोगों ने मां का आशीर्वाद लेकर नए साल को खुशी-खुशी बीतने की कामना की.