बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र के पहले दिन माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालु, माता के जयकारा से गूंजा पहाड़ी - माता मुंडेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की भीड़

हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व के विशेष महत्व होता है. नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुका है जो 30 मार्च तक चलेगा. कैमूर के भगवानपुर प्रखंड के रामगढ़ पंचायत में पवरा पहाड़ी की चोटी पर माता मुंडेश्वरी का मंदिर में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया.

Chaitra Navratri 2023
Chaitra Navratri 2023

By

Published : Mar 22, 2023, 8:41 PM IST

कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के रामगढ़ पंचायत में पवरा पहाड़ी की चोटी पर माता मुंडेश्वरी का मंदिर विराजमान है. कैमूर में चैत्रनवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. सुबह होते ही हजारों की संख्या में भक्त मां के दरबार पहुंच गये. मां के दरबार में पहुंचे भक्तों ने जय माता की जय-जय शेरावाली माता की जय आदि जयकारा लगा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2023: करौटा जगदंबा मंदिर की महिमा अपरंपार, माता की पूजा से पूर्ण होती है हर मनोकामना

माता के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुः इन जयकारों से पूरा पहाड़ी गुंजायमान रहा. भभुआ से मोकरी होते हुए वह भगवानपुर सरैया उमापुर होते हुए गाड़ियों का तांता लगा रहा. बताया जाता है कि माता मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए जिला ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु माता का दर्शन करने आते हैं. श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक न्यास समिति के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व पेयजल, शौचालय आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है.

पुलिस एवं मजिस्ट्रेट तैनातः मंदिर के सहायक गोपाल कृष्ण बाजपेयी ने बताया कि हर साल ही नवरात्र का दिन आते ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगती है. हर रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं. श्रद्धालुओं के लिए यहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मंदिर परिसर में आने के लिए सड़क ठीक करायी गयी है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस एवं मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. इसके साथ ही मेडिकल टीम भी लगायी गयी है.

चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्वः हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. बुधवार यानी कि आज से देवी आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करना अति फलदायक होता है. इसलिए श्रद्धालु पूजा के दौरान पूजा की विधी और शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखते हैं. आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details