बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में बना है चंद्रयान-2 को दर्शाता भव्य पंडाल, देखने के लिये उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कैमूर में दशहरा पर शहर के विभन्न जगहों पर मनमोहक मां की प्रतिमा स्थापित की गई है. चेतना संस्थान द्वारा पटेल चौक पर इस बार भव्य चन्द्रयान-2 जैसा दिखना वाला पंडाल बनाया गया है. इसके साथ ही पंडाल समिति के द्वारा वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं ताकि दशहरा के दिन आने-जाने वाले श्रद्धालुओं एवं भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके.

चंद्रयान-2 भव्य पंडाल देखने के लिये श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
चंद्रयान-2 भव्य पंडाल देखने के लिये श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By

Published : Oct 13, 2021, 8:23 PM IST

कैमूर (भभुआ):इस बार दशहरा पर्व (Dussehra Festival in Kaimur) को लेकर भभुआ शहर में कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. भव्य पंडाल भी बनाया गया है. शहर के शिवाजी चौक पर नवयुवक संघ समिति (Youth Union Committee) के द्वारा साउथ के वेंकटेश्वर महादेव मंदिर का पंडाल (Venkateshwara Mahadev Temple Pandal in Kaimur) बनाया गया है. यह मंदिर मदुरई में स्थित है. झारखंड के गिरिडीह के कारीगरों द्वारा 12 दिनों में इस पंडाल को तैयार किया गया.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा: थाईलैंड से आया माता के दरबार के लिए फूल, आकर्षित हो रहे भक्त

यह पंडाल नवयुवक संघ समिति के अध्यक्ष बसंत प्रसाद एवं सचिव अरविंद सिंह के नेतृत्व में बनवाया गया है. संघ के सदस्य अनिल कुमार एवं अभय कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 7 लाख रुपए की लागत से पंडाल का निर्माण कराया गया है. इस पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा डिहरी के कलाकारों द्वारा बनवाई गई है.

चेतना संस्थान द्वारा पटेल चौक पर इस बार भव्य चन्द्रयान-2 का पंडाल बनाया गया है. चेतना संस्थान के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि इस पंडाल को कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनाया गया है. लगभग 2 लाख रुपए की लागत से पंडाल का निर्माण कराया गया है. पंडाल चंद्रयान-2 को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है. शहर के सभी जगह के पंडाल के अध्यक्षों ने बताया कि जिला प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार नियमों का पालन किया जा रहा है और हर पंडाल के पास मेडिकल टीम भी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-व्यवसायी के घर से 15 लाख की चोरी, दुर्गा पूजा के पर्व को लेकर गए थे गांव
इसके साथ ही पंडाल समिति के द्वारा वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं ताकि दशहरा के दिन आने-जाने वाले श्रद्धालुओं एवं भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के नियमों का पालन किया भी जा रहा है. सभी से अपील की जा रही है कि शांतिपूर्वक दशहरा पर्व को मनाये.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा के मद्देनजर छावनी में तब्दील राजधानी पटना, संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल तैनात

ये भी पढ़ें-राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिहार वासियों को दुर्गा पूजा और विजयदशमी की दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details