कैमूर: जिले वासी बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में हैं. दरअसल एकता चौक पर कौए की मौत हो गयी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
कौए की मौत से दहशत
हालांकि पशुपालन विभाग नेबर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं की है. जिले में अभी तक एक भी बर्ड फ्लू का मामला नहीं मिला है. वहीं पशुधन पदाधिकारी ने बताया कि एक कौआ मिला है जिसकी जांच की जा रही है. ठंढ लगने से भी कौए की मौत की बात कही जा रही है. औरमरे हुए कौए को दवा डाल कर दफनाया जाएगा.