कैमूर : जिले के चैनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नौघड़ा में आग लगने से करीब 50 बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही फसल जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि आग शॉट सर्किट से लगी है.
खेत में लगी भीषण आग, 50 बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर राख - कैमूर में लगा आग
कैमूर में गेहूं के खेत में आग लगने सभी फसल नष्ट हो गए हैं. बताया जाता है कि आग शॉट सर्किट की वजह से हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. अचानक उस पर चिड़िया बैठी. उससे शार्ट सर्किट होने के बाद चिंगारी से जलकर फसल खाक हो गई. उन्होंने कहा कि मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची होती तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि दमकल की टीम ने आग पर काबू पा तो लिया है. लेकिन तब तक नुकसान काफी हो चुका है.
किसानों ने की मुआवजे की मांग
घटना की सूचना किसानों ने स्थानीय प्रशासन को दिया. जिसके बाद मौके पर भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला, एसडीपीओ अजय प्रसाद सहित कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. किसान मुआवजे की मांग कर रहें है. दूसरी तरफ प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई में लगा है. किसानों ने बताया कि हार्वेस्टर के चालक को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया गया है. चिंगारी से आग लगी है. कई किसानों का भारी नुकसान हुआ है.