बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: जमीन विवाद को लेकर महिला को जान से मारने की धमकी, घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग - महिला को मिली धमकी

चांदोरुइया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के घर के बाहर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. हालांकि ग्रामीणों ने अपराधियों की पहचान कर ली है.

महिला को जान से मारने की धमकी
महिला को जान से मारने की धमकी

By

Published : May 18, 2021, 4:22 PM IST

कैमूर (भभुआ): भभुआ में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने एक महिला के दरवाजे पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग किया है. बता दें कि यह घटना 14 मई करीब 10 बजे सुबह की बताई जा रही है. घटना को लेकर भभुआ थाना क्षेत्र के चांदोरुइया गांव निवासी टेम्पों बिंद की पत्नी फुलझड़ी देवी ने सदर थाना 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें:बेतिया: भूमि विवाद में दो गुट भीड़े, वर्चस्व को लेकर हवाई फायरिंग

जान से मारने की धमकी
महिला ने आरोप लगाया गया है कि 14 मई को करीब 10 बजे दिन में गांव के ही महेश बिंद और फारेश बिंद दोनों भाइयों के घर पर दो बाइक सवार आये. बाइक पर 6 लोग सवार थे. महिला के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज और धमकी देने लगे. बाइक सवार लोगों ने कहा कि जमीन उनकी बुआ की है. जो इस जमीन पर कब्जा करेगा, उसे गोली मार देंगे.

ये भी पढ़ें:सारण: जमीन विवाद में मारपीट, 6 लोग जख्मी

महिला ने कार्रवाई की मांग
महिला ने जब इसका विरोध किया तो ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी. इस घटना में वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी. शोर की आवाज सुनकर गांव के लोग जमा होने लगे. जिसके बाद एक बाइक सवार अपराधी भाग निकले. वहीं दूसरा बाइक स्टार्ट न होने पर अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बाइक से आए लोगों की पहचान कर ली है. जिसके बाद महिला ने थाने में आवेदन देकर मोकारीगांव निवासी बिहारी पटेल उर्फ तारकेश्वर पटेल, छोटू पांडे, राहुल कुमार, गोलन पटेल, दिनेश पटेल और राहुल पांडे समेत 6 लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details