कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) में अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. शनिवार की रात साढ़े 8 बजे के करीब पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक पर जानलेवा हमला (Deadly Attack) कर दिया. अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक के सिर में गोली मारी और मौके से भागने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें-तिलक चढ़ने के बाद भी युवक नहीं भुला पाया 'प्यार', प्रेमिका संग हुआ फुर्र, गुस्से में भाई ने मारी 2 लोगों को गोली
चिकित्सक को मारी गोली
गंभीर अवस्था में घायल चिकित्सक को स्थानीय ग्रामीण और उनके परिजन इलाज के लिए वाराणसी ले गए, जहां उनका इलाज जारी है. घायल चिकित्सक की पहचान 40 वर्षीय अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. जो मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली के निवासी बताए गए हैं. जो लंबे समय से हाटा में ही रहकर चिकित्सक के रूप में कार्य कर रहे थे.
गंभीर हालत में वाराणसी किया रेफर
जानकारी के मुताबिक, ग्राम देवकली के निवासी अभिषेक सिंह हाटा बाजार में बीते 14 सालों से ग्रामीण चिकित्सक के रूप में अपने निजी चिकित्सालय का संचालन कर रहे हैं. शनिवार की रात साढ़े 8 बजे के करीब डिस्पेंसरी बंद करने के बाद अपने आवास पर जा रहे थे. उस दौरान कटरा में प्रवेश करने के दौरान ही पहले से घात लगा कर बैठे एक अपराधी ने चिकित्सक के सिर पर पीछे से गोली मार दी. गोली चिकित्सक के सिर को छूकर गुजर गई और वह गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं पर छटपटाने लगा.
वारदात की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर चैनपुर थाने का गश्ती दल पहुंच गया. इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई. वहीं, घटना के कुछ समय बाद चैनपुर थाना अध्यक्ष सहित एसआई रामरतन पंडित, एसआई ओंकारनाथ श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
मामले में पूछताछ करती पुलिस पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
उक्त अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इस घटना की सूचना पर देर रात भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी भी मौके पर पहुंचीं. उनके द्वारा भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसके बाद घायल चिकित्सक की पत्नी और उनके अन्य परिजनों से मिलकर मामले से संबंधित कई जानकारियां ली गई.
ये भी पढ़ें-लखीसराय: शादी का विरोध करने पर प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला
भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया गया कि ''वारदात को अंजाम देने में दो अपराधी शामिल हैं. जिसमें एक के द्वारा गोली चलाई गई है, जबकि दूसरा बाइक स्टार्ट करके खड़ा था. गोली मारने के बाद दोनों आरोपी बाइक से मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. ग्रामीण चिकित्सक अभिषेक सिंह का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''