कैमूर: क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले की पुलिस चाहे जितने दावे करे, लेकिन आए दिन आपराधिक घटनाओं को दखकर लगता है कि पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. मंगलवार शाम को एक ऐसी ही घटना घटी. अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर दो लोगों की हत्याकर दी.
यह भी पढ़ें-मधुबनी नरसंहार के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी यादव, सीएम पर साधा निशाना
मौके पर हुई मौत
घटना सबार थाना के सबार गांव की है. शाम के समय गांव में चहल-पहल थी तभी अपराधियों ने सरेआम फायरिंग कर दी. दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.