बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: ASI के बैंक खाते से अपराधियों ने उड़ाए 97 हजार, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप - एसपी दिलनवाज अहम

घटना बेलांव थाना के एएसआई संजय कुमार यादव के साथ हुई है. साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से दो बार में 97 हजार उड़ा लिए. जिसके बाद कार्रवाई के लिए वो वरीय अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

kaimur
kaimur

By

Published : Mar 19, 2020, 10:49 AM IST

कैमूर: जिलें में साइबर क्राइम की घटना तेजी से बढ़ रही है. पुलिस भी इस तरह की घटनाओं का शिकार हो जा रही है. ताजा मामले में बेलांव थाना के एएसआई को साइबर अपराधियों ने 97 हजार का चुना लगाया है. जिसके बाद वो थाने पहुंचे तो उनका मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया गया. फिर उन्होंने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई.

2 बार में 97 हजार उड़ाए
एएसआई संजय कुमार यादव ने बताया कि उनके नंबर पर फोनकर उन्हें कहा गया कि क्रेडिट कार्ड लिए 6 महीने हो चुका है, लेकिन आपने अभी तक उसे चालू नहीं किया है. आपका क्रेडिड कार्ड बंद किया जा रहा है. फोन पर कहा गया कि आपके मोबाइल पर अभी एक ओटीपी जाएंगा, उसका नंबर बताइये. इस पर एएसआई ने कहा कि जो नंबर बैंक खाता में दर्ज है, वह घर पर है.

साइबर अपराधियों ने उनसे घर का नंबर मांगा. फिर उस नंबर पर कोल कर ओटीपी मांगा गया और दो बार में खाते से 97 हजार रुपये उड़ा लिए गए.

पेश है रिपोर्ट

एसपी ने कहा- नहीं है सूचना
इस बारे में एसपी दिलनवाज अहम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details