कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में एक बुजुर्ग से लाखों रुपए शातिरों ने ठग (Criminals Cheated Old Man in Kaimur) लिए. दरअसल रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिलासपुर के भटौली गांव निवासी झुलन राम अपनी बेटी की शादी के लिए 4 डिसमिल जमीन ढाई लाख में अफजल अंसारी, शमशाद अंसारी को लिखा था. वृद्धि के अनुसार भूमि लिखने के बाद 21 सितंबर 2021 को उनके बैंक में 8 लाख 5 हजार डालने के नाम पर बैंक जाकर कई जगह हस्ताक्षर करवाया गया. इसी दौरान उनसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के 3 चेक बुक पर धोखे से हस्ताक्षर करा लिया गया और दूसरे दिन बैंक से उनके खाते से 9 लाख 32 हजार रुपये का निकाल लिए गए.
ये भी पढ़ें-नौकरी के नाम पर युवक से ठगी, 3 महीने से दे रहा था झांसा, पीड़ित ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
बुजुर्ग का लाखों का लगाया चूना:मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्गजब दूसरे दिन बैंक पहुंचे तो उनको इस घटना की जानकारी हुई लेकिन बैंक शाखा प्रबंधक ने उन्हें थाने भेज दिया. जब वह थाने गए तो प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद ये लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपना मामला दर्ज कराया. जहां सुनवाई के बाद बैंक प्रबंधक समेत अन्य आरोपी के खिलाफ दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि जब पीड़ित थाने में मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन उसे वहां कोई मदद नहीं मिली. आखिरकार पीड़ित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.