कैमूरः जिले के भभुआ अनुमंडल कारा में तीन अपराधियों को जेल प्रशासन ने गेट पर चेकिंग के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया. अपराधी मोबाइल वॉच और गांजा लेकर अंदर जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.
जेल के पास मोबाइल वॉच और गांजे के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज - एफआईआर
भभुआ कारावास से अपराधियों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद सभी अपराधियों को वापस जेल लाया गया. जहां जेल में दाखिल होने के पहले सभी अपराधियों की चेकिंग की गई.
![जेल के पास मोबाइल वॉच और गांजे के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज kaimur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6448011-thumbnail-3x2-kaimur.jpg)
डबल सिम मोबाइल वॉच और गांजा बरामद
बता दें कि भभुआ कारावास से अपराधियों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद सभी अपराधियों को वापस जेल लाया गया. जहां जेल में दाखिल होने के पहले सभी अपराधियों की चेकिंग की गई. चेकिंग में तीन अपराधियों के पास से एक डबल सिम मोबाइल वॉच और गांजा बरामद किया गया.
अपराधियों पर एफआईआर दर्ज
तीनों अपराधी अपने अंडर गारमेंट में मोबाइल वॉच और गांजा छुपाकर जेल में प्रवेश करने के फिराक में थे. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जेल के अंदर मोबाइल वॉच और गांजा के साथ हिरासत में लिए गए अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही तीनों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.