कैमूर:जिले की पुलिस ने कुदरा में हुई लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को 7 लाख रुपये लेकर छोड़ने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को एसपी के सामने पेश किया. वहीं, एसपी ने दोनों को जेल भेज दिया.
बता दें कि बीते 23 अप्रैल को कुदरा थानाक्षेत्र अंतर्गत डीहरा के पास 2 बाइक सवार 4 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के दम पर ट्रैक्टर ड्राइवर का हाथ-पैर बांध दिया, फिर ट्रैक्टर और मोबाइल लूट लिया. इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी.
लूटकांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया अपना अपराध
इस मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस ने लूट किए गए मोबाइल बरामद कर लिया. फिर दो अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई. जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है. साथ ही एसपी ने बताया कि इनके पास से चोरी की 2 बाईक , 2 मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.
सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इसके अलावे एसपी ने बताया कि ट्रैक्टल लूट का उदभेदन किया जा चुका है. यह एक अंतरजिला लूट गिरोह के सदस्य है. जो हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस गिरोह का मुख्य सरगना अमरेश नाम का व्यक्ति है. जो बक्सर जिले का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पुलिस को 7 लाख रुपये का दिया ऑफर
लूट मामले में गिरफ्तार अभियुक्त ऋषिकेश गिरी ने बताया कि उसने लूट की 2 घटना को अंजाम दिया है. उसे हरेक लूट करने पर 10 हजार रुपये मिलते थे. बाकी मुख्य सरगना ट्रेक्टर लेकर चला जाता था और उसे बक्सर में बेच देता था. वहीं, एक अन्य अभियुक्त लालबाबू पटेल ने बताया कि जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और बोला कि ट्रैक्टर पकड़वा दो तो उसने पुलिस से कहा कि आप ट्रैक्टर का पैसा करीब 7 लाख रुपये ले लीजिए और उसे इस केस से छोड़ दिया जाए. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी.