बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur Crime: प्रेम प्रसंग में ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या, खून से लथपथ बरामद हुआ शव - ऑटो चालक की चाकू गोदकर हत्या

कैमूर में प्रेम प्रसंग में ऑटो चालक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद शव को नहर के पास फेंक दिया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में प्रेम प्रसंग में चाकू मारकर हत्या
कैमूर में प्रेम प्रसंग में चाकू मारकर हत्या

By

Published : Jul 26, 2023, 1:56 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई है. उसके शव को बदमाशों ने नहर के पीड़ पर फेंक दिया. युवक के ऑटो के पास बदमाशों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. युवक की पहचान शिव कुमार राम भभुआ थाना के बेतरी गांव के रहने वाले के रूप में हुई है. जिसका शव केवा नहर पर बरामद हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा और मामले की जंच में जुट गई है.

पढ़ें-मुंबई से कमाकर कैमूर अपने घर लौट रहा था व्यक्ति, बीच रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली

हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला: बताया जा रहा है शिव कुमार राम सीएनजी ऑटो चालक था जो कल शाम को अपने गांव में थ वह कब केवा पहुंच गया, इसके बारे में किसी को कोई खबर नहीं है. वहीं आज सुबह केवा गांव से सूचना आई कि बेतरी गांव के युवक की हत्या हुई है. युवक का ऑटो भी उसके पास खड़ा है. हत्या का कारण महिला से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. गांव के ग्रामीण अब्दुल मजीद और सरपंच आनंद पटेल बताते है कि कल शाम को शिव कुमार राम गांव में ही था पर सुबह उसकी हत्या होने की सूचना मिली.

जांच में जुटी पुलिस: सरपंच आनंद पटेल ने कहा कि केवा गांव के लोगों ने व्हाट्सएप पर उसकी फोटो भेजी. जिसमे पता चला कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. साथ ही चाकू से शरीर पर कई जगह बार किया गया है. बेतरी गांव में एक महिला घर बना कर रह रही थी युवक का उसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग भी हो सकता है ऐसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

"शिव कुमार राम सीएनजी ऑटो चालक था जो कल शाम को अपने गांव में थ वह कब केवा पहुंच गया, इसके बारे में किसी को कोई खबर नहीं है. बेतरी गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग के मामले में उसकी हत्या की बात सामने आ रही है."-आनन्द पटेल, सरपंच, बेतरी पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details