कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई से भागलपुर अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. घटना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.
भभुआ सदर अस्पताल में हो रहा पोस्टमार्टम: मिली जानकारी के अनुसार, मुगलसराय यार्ड में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. भभुआ रोड जीआरपीएफ पुलिस द्वारा भभुआ सदर अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकर गांव वार्ड 9 निवासी मोहम्मद इद्रीश सेख का 20 वर्षीय पुत्र जब्बार सेख के रूप में हुई है.
मुंबई से भागलपुर जा रहा था: वहीं, भभुआ सदर अस्पताल में पहुंची मृतक की पत्नी नेहा ने बताया कि वह अपने पति के साथ ट्रेन से मुंबई से भागलपुर घर के लिए जा रही थी. तभी मुगलसराय स्टेशन के पास उसका पति बोल कर गया कि वह गेट पर जा रहा है. जहां वह ट्रेन से नीचे गिर गए. घटनास्थल पर ही जब्बार सेख की मौत हो गई. जिसके बाद वह शव लेकर घर जा रही थी.
शव को ट्रेन से उतरवाकर कराया पोस्टमार्टम:तभी भभुआ स्टेशन पर जीआरपी पुलिस द्वारा शव को ट्रेन से उतरवाकर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. जहां पुलिस ने पत्नी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव पत्नी को सौंप दिया. वहीं पत्नी शुपिुव लेकर गांव चली गई है.
"मैं अपने पति के साथ मुबंई से भागलपुर घर जा रही थी. तभी मेरा पति ट्रेन की गेट पर खड़ा होने गया था. इसी दौरान ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई. मैं शव को लेकर गांव जा रही थी तो भभुआ स्टेशन पर जीआरपी पुलिस द्वारा शव को ट्रेन से उतरवा दिया गया. जीआरपी पुलिस ने मेरी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया, फिर मुझे शव सौंप दिया." - नेहा, मृतक की पत्नी.
कैमूर में भी छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत: बता दें कि तीन दिन पहले ही बिहार के कैमूर से भी छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत का मामला सामने आया था. छात्रा दारोगा की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र की ओर जा रही थी. इसी दौरान भभुआ रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई. इस कारण उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़े- दारोगा की परीक्षा देने जा रही परीक्षार्थी, ट्रेन की चपेट में आकर हो गई मौत