मिनी गण फैक्ट्री का खुलासा कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए नक्सली संगठन से जुड़े तीन नक्सली को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक बंदूक और बंदूक बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद किया है. बरामद अवैध हथियार और उपकरण को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, घर के तहखाने में हथियार बनाते थे मुंगेर के दो तस्कर
अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा: कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बीते 31 मई को भगवानपुर पुलिस ने एक अपराधी संजय कुमार सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान उसका एक अन्य सहयोगी प्रकाश कुमार उर्फ रोहित राय मौके से फरार हो गया था. फरार अपराधी को औरंगाबाद पुलिस ने गोह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
"प्रकाश कुमार उर्फ रोहित राय को औरंगाबाद पुलिस ने गोह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. औरंगाबाद पुलिस के सामने अपराधी प्रकाश कुमार ने स्वीकार किया है कि वह नक्सली संगठन से जुड़ा है और ये लोग कैमूर पहाड़ी पर पुनः नक्सली संगठन को सुदृढ़ करने का कार्य कर रहे हैं."- ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर
नक्सल संगठन से जुडे़ तीन गिरफ्तार: एसपी ने बताया किगिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के क्रम में उसके निशानदेही पर कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडिहां गांव में पुलिस ने छापेमारी कर विजय शंकर सिंह के घर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्दभेदन किया. जबकि, विजय शंकर सिंह के घर से एक राइफल, अर्ध निर्मित देसी कट्टा, पिस्टल निर्माण के लिए अन्य अवैध सामग्री, आपत्तिजनक पोस्टर, पंपलेट और रसीद बरामद किया गया है.
"अपराधी विजय शंकर सिंह द्वारा स्वीकार किया गया है कि वह नक्सली संगठन के लिए हथियार बनाया करता था. विजय शंकर और प्रकाश कुमार के द्वारा ही हथियार बनवाया गया था, जिसे बरामद किया गया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है."- ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर