बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तस्करी के लिए कार के पिछले गेट में बनाया तहखाना, शराब के साथ चालक गिरफ्तार - Liquor recovered from car in Kaimur

Liquor Smuggling In Kaimur: कैमूर में शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. मंगलवार को पुलिस कार से भारी मात्रा शराब जब्त की है. शराब के साथ वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक धौरा थाना क्षेत्र के जमुनिनार गांव का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

कैमूर में शराब की तस्करी
कैमूर में शराब की तस्करी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 6:58 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार केकैमूर में शराबतस्कर लोगों तक शराब पहुंचाने का ऐसा-ऐसा जुगाड़ निकालते हैं, जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह जाते हैं. उत्पाद पुलिस ने चैनपुर के केवा नहर के पास तलाशी ली तो कार के पिछले गेट में बने तहखाने से शराब बरामद हुआ. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने कार से भारी मात्रा शराब जब्त की है. शराब के साथ वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराब यूपी से ला रहा था. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है.

कैमूर में कार से शराब बरामद: बता दें कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही कार को रोका गया. उत्पाद पुलिस ने पहले तो कार में शराब खोजने का प्रयास किया लेकिन शराब कही नहीं मिली. इसके बाद पुलिस कार के पिछले एक-एक भाग को जांच की तो पुलिस दंग रह गई. कार के पिछले गेट में तहखाना बना हुआ था. कार में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. शराब के साथ वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया है. कार चालक में तहखाना बना कर भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखा था.

वाहन चालक गिरफ्तार: गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनिनार गांव निवासी शिव नारायण साह का पुत्र रविन्द्र कुमार के रूप में की गई. उत्पाद विभाग के एएसआई ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि चैनपुर के केवा के पास यूपी से आ रहा लाल वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कार के पिछले गेट में छिपाकर टेट्रा पैक शराब रखा हुआ था. जिसे पुलिस जब्त करते हुए वाहन सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं जब शराब की गिनती की गई तो 239 पिस शराब का पैकेट बरामद किया गया.

"गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की मारूति में उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब छिपाकर लाई जा रही है. चैनपुर के केवा के पास यूपी से आ रही वाहन की तलाशी ली गई तो टेट्रा पैक के 239 पिस शराब का पैकेट बरामद की गई. पुलिस ने वाहन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है."-ओम प्रकाश कुमार, एएसआई, उत्पाद विभाग

ये भी पढे़ं

Kaimur News: तस्करी के लिए पिकअप में बनाया तहखाना, शराब के साथ चालक गिरफ्तार

Liquor Ban in Bihar : 'सड़े सेब की आड़ में करोड़ों के शराब की तस्करी'.. DSP बोले- 'त्योहार में बढ़ जाती है खपत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details