कैमूर:बिहार की कैमूर पुलिस ने भभुआ के वार्ड नंबर 23 में हुई युवक की संदिग्ध मौत का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या नहीं हुई था, बल्कि उसने खुदकुशी की थी. एसडीपीओ ने बताया कि बहन के फरार होने के तनाव में आकर युवक ने खुद ही कट्टे से गोली मार ली थी. घर की चाहरदीवारी से कट्टा बरामद कर लिया गया है. साथ ही मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Kaimur News: यूपी से मौसी के घर मिलने आए युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या, परिजनों ने वार्ड पार्षद पर लगाया आरोप
"5 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड नं 23 में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक आयूष कुमार उर्फ गोलू कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. छानबीन में पता चला है कि बहन के फरार होने के कारण उसने तनाव में खुद को गोली मार ली"- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ
मौसेरी बहन के फरार होने से था दुखी:एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मृतक आयूष की मौसेरी बहन दो दिन पहले ही भभुआ के वार्ड 25 के वार्ड पार्षद महेश खरवार के साथ शादी की नीयत से चली गई थी. मृतक युवक अपनी मौसेरी बहन से मिलने के लिए भभुआ आया हुआ था, जोकि मृतक के यहां रहकर लडकी पढ़ाई करती थी. जिस वजह से वह उसे अपनी बहन से भी ज्यादा ही स्नेह करता था और उसकी पढ़ाई का खर्च भी उठाता था.
कमरे में खुद को मारी गोली:वहीं जब आयूष मृतक अपनी मौसेरी बहन से मिलने के लिए आया हुआ था, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसका संपर्क मौसेरी बहन से नहीं हुआ तो उसने बंद कमरे में जाकर अपने आप को कट्टा से गोली मार ली. घटना में उपयोग किया हुआ कट्टा को भी जब्त कर लिया गया है. युवक के मोबाइल के माध्यम से स्पष्ट हो पाया है कि बहन से बार-बार संपर्क करने के बाद भी उससे संपर्क नहीं हुआ तो उसने अपनी जान दे दी.
अन्य पहलुओं पर पुलिस की जांच जारी:पुलिस आगे की कार्रवाई में यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि युवक खुद गोली लेकर आया था या फिर किसी के द्वारा उसे उपलब्ध कराया गया था, इसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसके साथ ही जो मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है, उस पर भी आगे की कार्रवाई की जा रही है.