बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur Crime News : दो अपराधी गिरफ्तार, एक त्रिची गैंग का है सदस्य, दूसरा 20 साल से छिपा था हैदराबाद में - कैमूर क्राइम न्यूज

कैमूर पुलिस ने जिले के दो टॉप टेन सूची में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अपराधी तमिलनाडु का रहनेवाला है. जबकि, दूसरा अपराधी रहनेवाला तो कैमूर का ही है, लेकिन 20 वर्षों से हैदराबाद में छिपा था. विस्तार से पढ़ें, एसपी ने इनकी गिरफ्तारी के बारे में क्या कहा.

कैमूर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया
कैमूर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 7:36 PM IST

ललित मोहन शर्मा, एसपी कैमूर.

कैमूर (भभुआ):कैमूर पुलिस ने लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहा दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों जिले के टॉप 10 अपराधी में शामिल हैं. पकड़ाये अपराधियों में एक तमिलनाडु के तिरुचिलापल्ली जिला के रामजी नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी त्रिची गैंग का सदस्य है. यह गैंग पूरे देश में सक्रिय है. रेलवे स्टेशन पर अपना बसेरा बनाकर कांड को अंजाम देते हैं.

इसे भी पढ़ें- Kaimur News: तस्करी के लिए पिकअप में बनाया तहखाना, शराब के साथ चालक गिरफ्तार

बैंक लूटकांड में सात वर्षों से था फरारः कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों में एक का नाम कुमरेसन है. वह वर्ष 2016 में कैमूर जिला के मोहनिया में बैंक ऑफ इंडिया में डकैती के मामले में वांछित था. कैमूर पुलिस के टॉप 10 की सूची में शामिल था. एसपी ने बताया कि इसी मामले में पुलिस ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिला के सोमरापीरी थाना क्षेत्र के कुनगानूर निवासी सुरेश कुमार को 47 लख रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस कांड में 6 अपराधी फरार चल रहे थे.

देशभर में घूम-घूम कर करते हैं अपराधः एसपी ने बताया कि कुमरेसन से पूछताछ में पता चला कि उसके जिले और गांव में करीब 100 से 200 अपराधी हैं जो पूरे देश में घूम-घूम कर अपराध करते हैं. इस क्रम में कोलकाता में अपराध करने के बाद ये लोग भभुआ रोड स्टेशन पहुंचे थे. ये लोग जहां भी रहते हैं रेलवे स्टेशन पर ही रहते हैं. कई राज्यों में इनका नेटवर्क है. गैंग का प्रोफाइल पूछताछ के आधार पर तैयार किया जा रहा है. यह भी छानबीन की जा रही है कि कब-कब इन लोगों का लोकेशन बिहार में रहा है.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारीः वहीं दूसरे अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उसका नाम बसंत बिंद है. भभुआ थाना क्षेत्र के वरुणा गांव का रहनेवाला है. चैनपुर थाना क्षेत्र में लूट कांड का आरोपी है. लगभग 20 वर्षों से हैदराबाद में छिप कर रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई तो एक टीम हैदराबाद भेजी गयी थी. जहां पर छापामारी की गई तो वह नहीं मिला. बाद में यह भाग कर भभुआ आया तो पुलिस ने गुप्त सूचना पर भभुआ रोड स्टेशन से इसे गिरफ्तार किया.

"इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इनकी गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा."- ललित मोहन शर्मा, एसपी कैमूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details