कैमूरः बिहार में शराब तस्करी थम नहीं रहा है. जिसपर रोकने की जिम्मेदारी है, वही शराब की तस्करी करता है. दरअसल, कैमूर पुलिस ने एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया है, जो शराब की तस्करी में संलिप्त था. उसके पास से 10 बोतल शराब और बाइक बरामद की गई है. जिस बाइक को जब्त किया गया है, वह बाइक उत्पाद थाने से कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी.
उत्पाद थाने से बाइक चोरी कीः मामला जिले के भभुआ का है. इस कार्रवाई के बारे में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में एक पल्सर बाइक को उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब मामले में जब्त किया था. वह बाइक उत्पाद थाने से चोरी हो गई थी. इसके बाद उत्पाद विभाग की पुलिस ने भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी.
पहले भी जेल जा चुका है जवानः सोमवार को एक उक्त चोरी की बाइक के साथ उत्पाद विभाग के एक होम गार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया है. ककरैत चेक पोस्ट पर जांच के दौरान जवान के पास से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. अनुसंधान में पाया गया कि होमगार्ड जवान पहले भी कुदरा में शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.