कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक सिर कटा 23 वर्षीय युवती का शवबरामद किया गया है. पुलिस ने शव के पास से एक लेटर भी मिला है जो प्रेम प्रसंग में हत्या की ओर मामले को दर्शाता रहा है.
अब तक नहीं हो पाई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, मदुरना पहाड़ी से पुलिस ने जिस युवती के शव को बरामद किया है, उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वहीं, शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दरिंदों ने युवती का सिर काटकर उसकी पहचान छिपाने की कोशिश की है.
पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. बताया जा रहा कि युवती ने एक हाथ में घड़ी पहनी हुई थी और दूसरे हाथ में एक लेटर लिया हुआ था. पुलिस लेटर के जरिए आगे की कार्रवाई कर रही है.