कैमूर: बिहार में जानवारों का शिकार करने वालों पर वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां वन विभाग की पुलिस ने जंगली सुअर का शिकार करने वाले तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है.
तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुआ के खरेठवां जंगल में शिकारियों द्वारा जंगली सुअर का शिकार कर मांस खाने और बेचने की थी. लेकिन इस तैयारी गुप्त सूचना पुलिस को लग गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की पुलिस ने जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है.
इन लोगों को किया गिरफ्तार:वहीं, इनके पास से एक भराठी बंदूक एवं सुअर का मांस बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार शिकारियों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार शिकारियों में रामगढ़ प्रखंड के भतौनी गांव निवासी अंतू कुमार बिंद, संजय और लोहरा गांव निवासी रामायण बिंद शामिल है. वहीं, भभुआ सदर अस्पताल में सभी का मेडिकल जांच किया जा रहा है.