बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगली सुअर का शिकार करने मामले में तीन गिरफ्तार - ETV BHARAT BIHAR

Forest Department In Kaimur: कैमूर में वन विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से एक बंदूक और सुअर के मांस को बरामद किया है.

Forest Department In Kaimur
कैमूर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 6:17 PM IST

कैमूर: बिहार में जानवारों का शिकार करने वालों पर वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां वन विभाग की पुलिस ने जंगली सुअर का शिकार करने वाले तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है.

तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुआ के खरेठवां जंगल में शिकारियों द्वारा जंगली सुअर का शिकार कर मांस खाने और बेचने की थी. लेकिन इस तैयारी गुप्त सूचना पुलिस को लग गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की पुलिस ने जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है.

इन लोगों को किया गिरफ्तार:वहीं, इनके पास से एक भराठी बंदूक एवं सुअर का मांस बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार शिकारियों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार शिकारियों में रामगढ़ प्रखंड के भतौनी गांव निवासी अंतू कुमार बिंद, संजय और लोहरा गांव निवासी रामायण बिंद शामिल है. वहीं, भभुआ सदर अस्पताल में सभी का मेडिकल जांच किया जा रहा है.

जंगली सुअर का किया था शिकार:मामले को लेकर कैमूर वन विभाग पदाधिकरी चंचल प्रकाशम ने बताया कि वन विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि भगवानपुर प्रखंड के चूआ परिसर अंर्तगत खरेठवा जंगल में कुछ लोगों द्वारा जंगली सुअर का शिकार किया गया है. अब उसके मांस को बेचा और पकाया जा रहा है.

"वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, वहां से सुअर का ढाई किलो कच्चा मांस बरामद किया है. छानबीन के दौरान शिकार करने वाला एक भराठी बंदूक, कुल्हाड़ी और बाइक भी बरामद किया गया है. इन सभी पर वन विभाग एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए सभी को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है." - चंचल प्रकाशम, डीएफओ, कैमूर

इसे भी पढ़े- पश्चिमी चंपारण: जंगली सुअर के हमले से किसान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details