बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Kaimur: पिता को मारने के लिए बेटे ने चलाई गोली, रास्ते से जा रहे मजदूर को लगी, गंभीर हालत में बनारस रेफर

कैमूर में फायरिंग की घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मजदूर को बेहतर इलाज के लिए बनारस हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में पिता को मारने के लिए बेटे ने चलाई गोली
कैमूर में पिता को मारने के लिए बेटे ने चलाई गोली

By

Published : Jul 28, 2023, 6:59 AM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर मेंपिता को मारने के लिए बेटे ने गोली फायर कर दिया. जो रास्ते से जा रहे मजदूर के पैर में लग गई. जिससे वह घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार का है.

ये भी पढ़ें- Firing in Bhagalpur : पिता के नाजायज संबंध से नाराज होकर बेटे ने चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

बेटे ने पिता पर चलाई गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाप-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में बेटे ने पिता पर गोली चला दी, जो रास्ते से जा रहे साइकिल सवार मजदूर के पैर में लग गया, जिसके बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

सड़क से जा रहे मजदूर को लगी गोली: बताया जा रहा है कि हाटा बाजार में विकास खरवार और बिगू खरवार आपस में झगड़ रहे थे. तभी विकास ने अपने पास रखे देसी कट्टा में कारतूस लोड कर पिता पर गोली चला दिया. फायरिंग में पिता तो बच गए लेकिन पास के सड़क से गुजर रहे मजदूर बिरेन्द्र राम के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद हाटा बाजार में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी विकास खरवार को गिरफ्तार कर लिया.

"बलीपुर से हाटा बाजार होते हुए साइकल से काम पर जा रहे थे. तभी लोग आपस में झगड़ रहे थे. उसी बीच गोली चली जो सीधे मेरे पैर में जा लगी."- बिरेंद्र राम, घायल मजदूर

"मेरे पिता रोज घर में मारपीट किया करते थे. आज बिना गलती के मुझे पीट रहे थे. तो मैंने पिता पर गोली चला दिया. एक बारात में गए थे. जहां हमें बंदूक मिली थी. कारतूस मैं खरीद कर रखा था."- विकास खरवार, आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details