बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur Crime: बीएससी छात्र का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

कैमूर में बीएससी के छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बीएससी का छात्र का शव मिला
बीएससी का छात्र का शव मिला

By

Published : Jun 30, 2023, 5:45 PM IST

कैमूर (भभुआ) :बिहार के कैमूरमें बीएससी की छात्र का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. छात्र का शव भभुआ के हवाई अड्डा स्थित एक मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस इस मामले को लेकर आगे की जांच में जुटी गई है. फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: कैमूर में बकरी चराने गई महिला का मिला शव, गांव में फैली सनसनी

बीएससी का छात्र:मृत छात्र की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना गांव निवासी जगमोहन सिंह यादव के 18 वर्षीय पुत्र दारोगा यादव के रूप में की गई है. वहीं मृतक परिजनों ने बताया कि भभुआ हवाई अड्डा के पास अपने मकान में रहकर पढ़ाई करता था. आज शुक्रवार को उसका फंदे से लटका हुआ शव मिला है. अभी इसका पता नहीं चल पाया छात्र ने फांसी क्यों और कैसे लगाई है.

"भभुआ हवाई अड्डा के पास अपने मकान में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार को उसका फंदे से लटका हुआ शव मिला है. अभी इसका पता नहीं चल पाया छात्र ने फांसी क्यों और कैसे लगाई है."- परिजन

सुसाइड से इलाके में सनसनी:बीएससी के छात्र की आत्महत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. आनन फानन में लोगों को शव को फंदे से उतारा गया. उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसके परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जहां मौके पर भभुआ थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details