बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में बाइक सवार अपराधियों ने फल व्यवसायी को पीछे से पीठ में मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर - कैमूर न्यूज

बिहार के कैमूर में फल व्यवसायी को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. गंभीर हालत में उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कैमूर में फल व्यवसायी को मारी गोली
कैमूर में फल व्यवसायी को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 5:38 PM IST

कैमूर: बिहार में अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत का माहौल बना रहे हैं. कैमूर में एक फल व्यवसायी को निशाना बनाया गया है. मामला मोहनिया के हनुमान मंदिर के पास की है, जहां व्यवसायी को बाइक सवाल अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.

कैमूर में फल व्यवसायी को मारी गोली: फल व्यवसायी के पहचान बशीर खान के रूप में हुई है, जो मोहनिया नगर के स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर के समीप वार्ड 11 के रहने वाले हैं. वहीं सूचना पर मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंची जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि बशीर खान सोमवार की सुबह अपने फल की दुकान खोलने के लिए जा रहे थे, जहां मोहनियां के महावीर मन्दिर के पास पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी.

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली: गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं गोली लगने के बाद बशीर खान गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर तड़पने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के मोहनिया अनुमण्डल अस्पताल ले गया. चिकित्सक ने उनका इलाज किया और कहा कि गोली अभी भी पीठ में फंसी हुई है. बेहतर इलाज के लिए व्यवसायी को पटना रेफर कर दिया गया है.

व्यवसायी की हालत गंभीर, पटना रेफर: मामले की जानकारी देते हुए मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फैजा अहमद खान ने बताया कि बशीर खान दुकान खोलने के लिए जा रहा था. तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा उसको गोली मार दी गयी. जांच जारी है.

"इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- फैज अहमद, डीएसपी मोहनिया

ये भी पढ़ें-

'एक आदमी को बचाने के लिए पूरा प्रशासन लग गया है', लखीसराय गोलीकांड पर विजय सिन्हा का बड़ा खुलासा

लखीसराय गोलीकांड पर भड़के विजय सिन्हा, बोले- 'बिहार में चल रहा है सत्तापोषित नरसंहार'

बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details