कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही है. खेलने के दौरान दूसरी क्लास के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना से गांव में कोहराम मचा गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया. शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने छोटे भाई के साथ खेलने के लिए गया हुआ था. तभी पैर फिसलने से पानी भरे तालाब में जा गिरा और वह डूब गया.
ये भी पढ़ें: कैमूर में तालाब में डूबने से मधेपुरा के किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
छोटे भाई ने दी डूबने की जानकारी:घटना की जानकारी छोटे भाई ने परिजनों को दी. परिजन भागे-भागे तालाब पहुंचे. गांव के लोगों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाला. तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही गांव के लोगों को भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की सूचना भभुआ थाने को दी. भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का मांग की है.
गहरे पानी में डूबने से मौत:मृत बच्चे की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के शिवों गांव निवासी जितेंद्र कुमार का 10 वर्षीय पुत्र भाष्कर कुमार के रूप में की गई है. वहीं मृतक के बड़े पापा ने बताया कि बच्चा स्कूल से पढ़कर अपने पिता के साथ घर आया था. उसके बाद घर में बैग रख कर कपड़ा बदला और अपने छोटे भाई के साथ खेलने चला गया. जहां घर के पास के तालाब के पास खेलने के दौरान गिर गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
"बच्चा स्कूल से पढ़कर अपने पिता के साथ घर आया था. उसके बाद घर में बैग रख कर कपड़ा बदला और अपने छोटे भाई के साथ खेलने चला गया. जहां खेलने के दौरान तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई."-अभय सिंह पटेल,मृतक के परिजन