कैमूर :बिहार के कैमूर में शराब की बड़ी खेप जब्तकी गई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स और मोहनिया थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में ट्रक को पकड़ा और उस पर सेब की आड़ में छिपा कर रखी गई शराब जब्त कर ली. मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि इस सप्ताह त्योहा का सीजन देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस एक सप्ताह में अबतक चार ट्रक पकड़ाए हैं, जिस पर शराब की खेप थी. जब्त शराब की मात्रा 15 हजार लीटर है.
ये भी पढ़ें : Buxar News: उत्पाद विभाग ने शराब लदा कंटेनर किया जब्त, 15 घंटे के भीतर मिली दूसरी सफलता
मोहनिया में एक सप्ताह में एक करोड़ की शराब जब्त : डीएसपी ने बताया कि इस सप्ताह अबतक जब्त की गई शराब का अनुमानित मूल्य एक करोड़ से भी ऊपर है. वहीं उन्होंने ताजा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया थाना की पुलिस, मद्य निषेध विभाग व एंटी लिकर टास्क फोर्स ने रविवार को संयुक्त रूप से जांच चौकी पर वाहन चेक कर रही थी. इसी क्रम में एक ट्रक जो उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही थी. जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. तब उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया.
"इसके बाद ट्रक की जांच की गई तो सड़े हुए सेब की आड़ में 3396 शराब छुपाकर रखी गई थी. शराब की पेटियों के आगे सड़े हुए सेब को रख दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो."-फैज अहमद खान, डीएसपी, मोहनिया
त्योहारों में बढ़ जाती है शराब की खपत : डीएसपी ने बताया कि ट्रक के चालक को पकड़कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वहविलासपुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. उसने बताया कि यह खेप उसे चंडीगढ़ से मिली थी और उसे इसे सिलीगुड़ी पहुंचाना था. इस एक सप्ताह में मोहनियां अनुमंडल अंतर्गत चार ट्रक पकड़ी गई है, जिसमें शराब की खेप थी. इसमें कुल मिलाकर 15 हजार लीटर शराब अबतक जब्त की गई है. इसका मार्केट वेल्यू एक करोड़ से ऊपर है. त्योहारों के समय हमलोग काफी सतर्क हैं. क्योंकि इस समय शराब की खपत बढ़ जाती है.