कैमूर: भाकपा माले ने शनिवार को भभुआ में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया. माले के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और एकता चौक पर करीब आधा घंटा तक चक्का जाम किया. सड़क जाम से आने-जाने वालों को परेशानी हुई.
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एकता चौक पर सड़क जाम कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने भभुआ पार्टी ऑफिस से प्रतिरोध मार्च निकाला. कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए एकता चौक पहुंचे और सड़क पर धरना दिया.
किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन. एमएसपी को कानूनी अधिकार दे सरकार
कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया और केंद्र सरकार से इन्हें वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही एमएसपी को कानूनी अधिकार देने, प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लेने और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की इजाजत नहीं देने की मांग की. भाकपा माले के नेताओं ने मांग किया कि खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले डीजल की कीमत आधी की जाए. किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली मिले. कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के कैमूर जिला सचिव विजय सिंह यादव ने किया.
"लाखों किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार इनके खिलाफ दमनकारी रवैया अपना रही है. सरकार किसानों की मांगों पर विचार नहीं कर रही है. इसके विरोध में भाकपा माले द्वारा पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हमारी मांग है कि किसानों के खिलाफ पास किए गए काले कानून को रद्द किया जाए."- विजय सिंह यादव, जिला सचिव, भाकपा माले