बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले CPI नेता कन्हैया कुमार- मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है केंद्र सरकार - kanhaiya kumar on government

कन्हैया ने कहा कि पिछले 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी हमारे देश में बढ़ी है. बेरोजगारी पिछले 5 सालों में काफी बढ़ गई है, जबकि 20 करोड़ लोगों की नौकरी आगे जाने वाली है.

kanhaiya
kanhaiya

By

Published : Feb 14, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 8:47 AM IST

कैमूर: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने अपने जन गण मन यात्रा के दौरान कैमूर में जनसभा कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन माले की ओर से किया गया. इस दौरान कन्हैया ने सीएए को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

'लोगों का ध्यान भटका रही है सरकार'
कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर में लोगों को उलझाकर अपना काम निकाल रही है. सरकार एलआईसी, बीएसएनएल और एयरलाइंस को बेचने जा रही है. लेकिन, लोगों का इस पर ध्यान नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

बेरोजगारी पर साधा निशाना
कन्हैया ने कहा कि पिछले 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी हमारे देश में बढ़ी है. बेरोजगारी पिछले 5 सालों में काफी बढ़ गई है, जबकि 20 करोड़ लोगों की नौकरी आगे जाने वाली है. कन्हैया ने इसी दौरान शिक्षकों को भी अपने पक्ष में करते हुए कहा कि शिक्षकों का अधिकार है कि समान काम के लिए समान वेतन मिले.

सरकारी कर्मचारी पर कसा तंज
सीपीआई नेता ने सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में भी अब रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिल रहा है. जबकि, नेता को एक बार एमएलए बनने के बाद कई प्रकार की सुविधा मिलती जा रही है. पिछले पांच सालों में 12 हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है. बिहार में शिक्षा, नौकरी आदि के लिए भी पलायन करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे: कुछ ऐसा है लालू का राबड़ी के लिए प्यार, लेकिन एक दूजे से हैं दूर

Last Updated : Feb 14, 2020, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details