कैमूर:महिला थाना के पास शिव मंदिर में सामाजिक पहल पर पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को शादी के बंधन में बांध दिया. मौके पर शादी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों की शादी दहेज के कारण नहीं हो पा रही थी, शादी में दोनों पक्ष के घरवाले और ग्रामीण मौजूद रहे.
कैमूर: पुलिस की पहल पर प्रेमी जोड़े की कराई गई शादी, गवाह बना समाज
दहेज के कारण प्रेमी जोड़े की शादी नहीं हो पा रही थी. लड़की के आवेदन पर महिला थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की और आपसी मनमुटाव को दूर करने की पहल की. पुलिस के सार्थक प्रयास से महिला थाना के पास शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.
क्या था मामला?
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से लड़का और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन जब शादी की बात आई तो दहेह रुकावट बनी. जिसके बाद लड़की ने महिला थाने में लड़के पर शादी का झांसा देकर साथ रहने सहित कई आरोप लगाए. लड़की के आवेदन पर महिला थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की और आपसी मनमुटाव को दूर करने की पहल की. पुलिस ने प्रेमी युगल के बीच बाधा बनी दहेज प्रथा को समाप्त किया. लड़का पक्ष ने लड़की को अपनाकर शादी करने के लिए हामी भर दी. पुलिस के सार्थक प्रयास से महिला थाना के पास शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.
'पुलिस की सामाजिक पहल पर हुई शादी'
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दोनों बालिग थे और आपस में प्रेम करते थे. लड़के के शादी से इंकार करने पर लड़की ने महिला थाना में आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए दोनों पक्षों में सुलह कराकर दोनों की शादी कराई. साथ ही एसपी ने बताया कि लड़की की ओर से केस वापस ले लिया गया है. पुलिस की ओर से सामाजिक पहल करते हुए दोनों की रजामंदी से शादी कराई गई है.