बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: 24 घंटे में कोरोना के 118 नए मामले आए सामने, नगर परिषद चेयरमैन और DWO सहित 6 की मौत - covide 19 in kaimur

कोरोना से भभुआ नगर परिषद के चेयरमैन उर्मिला देवी और जिला कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा सहित 6 की मौत हो गई. हालांकि रवि कुमार की जांच नहीं हुई थी, लेकिन लक्षण कोरोना के ही थे.

kaimur
kaimur

By

Published : Apr 23, 2021, 11:05 PM IST

कैमूर: जिले में कोरोना का कहर काफी बढ़ गया है. मरने वालों की संख्या में भी रोज वृद्धि होने लगी है. शुक्रवार को भभुआ नगर परिषद के चेयरमैन उर्मिला देवी और जिला कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा सहित 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गई. हालांकि रवि कुमार की जांच नहीं हुई थी, लेकिन लक्षण कोरोना के ही थे.

ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार का बड़ा ऐलान: अब IGIMS अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

पिछले 24 घंटे में 5 महिला और एक पुरुष की मौत कोरोना से हुई है. नगर परिषद की चेयरमैन की तबीयत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. घर पर शाम में उनका निधन हो गया.

बता दें कि जिले 118 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अभी तक कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है. रोजाना नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है. जिससे जिलावासियों में भय का माहौल है. प्रशासन लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. साथ ही टीकाकरण में भाग लेने के लिए भी प्रेरित कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details