बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया कोरोना वैक्सीन - Vaccination of health workers

कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम चरण के तहत 670 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया था, जिसके बाद अब फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Feb 11, 2021, 7:59 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम चरण के तहत 670 स्वास्थ्यकर्मियों, बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का टीका लगाया गया था. जिसके बाद अब फ्रंटलाइन वर्करों में प्रखंड चैनपुर के राजस्व कर्मियों को कोरोना का टीका लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कैमूर के भभुआ में आयोजित दिव्यांग शिविर का समापन

9 राजस्व कर्मियों को लगाया टीका
इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय के 9 राजस्व कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है. अंचल कार्यालय में अन्य और भी कर्मी हैं, लेकिन जारी सूची में उनका नाम ना होने के कारण कोरोना का टीका नहीं लगाया जा सका है. जैसे ही उनका नाम सूची में शामिल हो जाएगा, उन्हें कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

बता दें कि प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम चरण में जारी सूची के अनुसार 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था. 10 प्रतिशत वैसे चयनित महिला कर्मी जो या तो गर्भवती हैं या जो अपने बच्चों को स्तनपान करवा रही थी. उन्हें कोरोना का टीका नहीं लगाया जा सका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details