बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सदर अस्पताल के सभी वार्डों में की जा रही मरीजों की कोरोना जांच - Oxygen cylinder

कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल में सभी वार्डों में मरीजों का स्वाब लेकर कोरोना जांच की जा रही है. टेस्टिंग करने के बाद कोरोना पॉजिटिव आने पर ऐसे मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Apr 20, 2021, 5:04 PM IST

कैमूर:जिले के भभुआ सदर अस्पताल के सभी वार्डों में मरीजों का स्वाब लेकर कोरोना जांच की जा रही है. अस्पताल में जो भी मरीज भर्ती हो रहे हैं, उन सभी मरीजों का स्वाब लिया जा रहा है. टेस्टिंग करने के बाद कोरोना पॉजिटिव आने पर ऐसे मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. ज्यादा सीरियस मरीजों को वाराणसी के लिए रेफर भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

''कोरोना महामारी को बढ़ते देख अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां आ रहे मरीजों के इलाज के साथ-साथ कोरोना की भी जांच की जा रही है. मरीजों के पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है''-विनोद कुमार, उपाधीक्षक, भभुआ सदर अस्पताल

मरीजों की कोरोना जांच

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. वार्ड में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने ये व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें-बिहार में पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना संक्रमित, अब तक 202 मिले, पांच की मौत

'कोविड नियमों का करें पालन'
इसके साथ ही आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मरीज के साथ भीड़ की संभावना बनी रहती है, इसलिए अस्पताल में मास्क प्रयोग कर अंदर आए और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें, ताकि अपने आप को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details