कैमूर:जिले के भभुआ सदर अस्पताल के सभी वार्डों में मरीजों का स्वाब लेकर कोरोना जांच की जा रही है. अस्पताल में जो भी मरीज भर्ती हो रहे हैं, उन सभी मरीजों का स्वाब लिया जा रहा है. टेस्टिंग करने के बाद कोरोना पॉजिटिव आने पर ऐसे मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. ज्यादा सीरियस मरीजों को वाराणसी के लिए रेफर भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
''कोरोना महामारी को बढ़ते देख अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां आ रहे मरीजों के इलाज के साथ-साथ कोरोना की भी जांच की जा रही है. मरीजों के पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है''-विनोद कुमार, उपाधीक्षक, भभुआ सदर अस्पताल