कैमूर:पूरे देश के साथ ही बिहार में कोरोना की रफ्तार (Corona infection Speed in Bihar) बेकाबू हो गयी है. इसे देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. कैमूर डीएम नवदीप शुक्लाके निर्देश पर भभुआ रोड रेलवे स्टेशन एवं एनएच-2 स्थित दुर्गावती टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं आम लोगों की कोरोना जांच हो रही है. कोरोना को मात देने के लिए कैमूर डीएम अब सड़कों पर उतर कर लोगों को सख्ती से गाइ़डलाइन का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कैमूर में खाद की कालाबाजारी, महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किसान
बाजारों में मास्क पहनने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे 50 रुपए फाइन वसूलकर एक मास्क दिया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के लिए कैमूर डीएम लोगों से लगातार अपील भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोग सावधान रहें जिससे हमारा जिला कोरोना मुक्त रहे. बताते चले की देश में पिछले 24 घंटे में लगभग पौने दो लाख कोरोना के केस आये हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में पाये जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 44,388 लोग संक्रमित पाये गये हैं.