बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के कार्यक्रम में जुटी हजारों की भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन में केस दर्ज - Kaimur News

कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुण्यतिथि पर के मौके पर बीते शनिवार को भोजपुर गायक खेसारी लाल के कार्यक्रम हजारों की भीड़ जुट गई. अब पुलिस प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल व बिना अनुमति के प्रोग्राम किये जाने के मामले में केस दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुरी स्टार खेसाली लाल के कार्यक्रम में जुटी हजारों की भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन में केस दर्ज
भोजपुरी स्टार खेसाली लाल के कार्यक्रम में जुटी हजारों की भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन में केस दर्ज

By

Published : Oct 31, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 6:07 AM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमकोन में बीते 30 अक्टूबर यानी बीते शनिवार को स्वर्गीय रामबचन यादव की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर भोजपुरी गायक खेसारी लाल के आयोजित (Khesari Lal ) कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में भीड़ जुट गई. अब पुलिस प्रशासन ने इस मामले में आचार संहिता, कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन एवं बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करवाने को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

इसे भी पढ़ें : कैमूर में भोजपुरी गायक खेसारी लाल ने बिखेरा अपना जलवा, गीतों पर झूमे लोग

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत डूमरकोन के ग्राम बीते शनिवार को रामबचन यादव उर्फ रामबचन पहलवान के पुण्यतिथि के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि खेसारी लाल यादव को बनाया गया था. उस कार्यक्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सहित चैनपुर प्रखंड के कई पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई थी.

देखें वीडियो

हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर कहीं कोई बैनर आदि नहीं लगवाए गए थे. मगर इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया गया था. आयोजित कार्यक्रम में करीब 3 हजार से ऊपर की संख्या में खेसारी लाल यादव के रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का किसी के द्वारा कोई अनुपालन नहीं किया गया था. साथ ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर जमकर धक्का-मुक्की हुई. भीड़ का आलम यह था कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के की गई थी. इसमें कोविड-19 गाइडलाइन का किसी के द्वारा पालन नहीं किया गया. इस मामले में बब्बन यादव एवं ददन यादव के ऊपर आचार संहिता, बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन एवं कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : खेसारी ने बताया बिहार के बदले क्यों UP में होती है भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग

Last Updated : Nov 1, 2021, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details