कैमूर(भभुआ): कैमूर में सरकार व जिला प्रशासन के आदेश का शादी समारोहमें पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश की कॉपी फाइलों में ही सिमट कर रह गई है. इन दिनों शादी समारोह में जमकर लोगों की भीड़ हो रही है जबकि शादी समारोह में जिला प्रशासन के द्वारा 100 लोगों को ही रहने का इजाजत दी गई है.
कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां यह भी पढ़ें-NMCH में एक कोरोना संक्रमित की मौत पर बवाल, परिजनों ने कहा- लापरवाही से हुई मौत
कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
प्रशासन के आदेश का असर इन दिनों हो रहे शादी समारोह में पर नहीं दिख रहा है. सरकार के द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है और पूरे शादी समारोह में काफी संख्या में लोग बैंड बाजा और डीजे की धुन पर ठुमका लगा रहे हैं.
संक्रमण फैलने की आशंका
शादी समारोह में लोगों की भीड़ होती रही तो करोना संक्रमण की चेन कैसे टूटेगी. शादी समारोह में अधिकतर लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं. यहां तक की सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें-बिहार में लॉकडाउन? आपदा प्रबंधन समूह का आज आएगा अहम फैसला, मुख्यमंत्री करेंगे बैठक