कैमूरःबिहार के कई जिले में तेजी से फैल रही कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. उसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कोई भी कार्य करने का निर्देश जारी है, लेकिन कैमूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ (Primary Health Center Bhabua) में इस आदेश का कोई असर देखने को नहीं मिला. यहां दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां (Corona Guideline Not Followed In Kaimur) उड़ाते देखे गए.
ये भी पढ़ेंःहवा में ओमीक्रान : जानिए कितनी देर रहता है एक्टिव, संक्रमण से ठीक होने के बाद रूम को ऐसे करें सैनिटाइज
भभुआ के दिव्यांग बोर्ड में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उमड़ी भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं. यहां स्वास्थ्य विभाग भी सुस्त दिख रहा है, क्योंकि विभाग द्वारा यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई, ना ही गाइडलाइन का पालन कराने के लिये लोगों की लाइन लगवाई गई. स्वास्थ्य प्रसाशनिक व्यवस्था सही नहीं होने के कारण लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए कागज जमा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-12 बार कोरोना टीका लेने वाले बुजुर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र, कहा- मैंने स्वास्थ्य कर्मियों से बोला झूठ, वे निर्दोष
अब ऐसे में डर है कि कहीं जिला में कोरोना विस्फोट ना हो जाय. आपकों बता दें कि कैमूर जिला में अभी 108 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव पाए गए हैं, जो कि ऐसी अनदेखी पर कोरोना विस्फोट करने के लिये काफी हैं, ऐसे में कोरोना गाइडलाइन को जिला प्रशासन द्वारा और सख्ती से लागू कराने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंःBihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 4063 नए मरीज, पटना AIIMS में दो संक्रमितों की मौत
वहीं, भभुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविरंजन प्रकाश ने बताया कि यहां अभी दिव्यांग बोर्ड चल रहा है, जिसमें की आंख, नाक, कान, हड्डी के दिव्यांग लोगों के डॉक्टर बैठे हुए हैं. लोगों का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए कागज जमा किया जा रहा है. गुरुवार को 10 बजे से ही लोगों का कागज जमा किया जा रहा है. दिव्यांग बोर्ड लगने की वजह से यहां ज्यादा की संख्या में लोग आ गए हैं. जिसकी वजह से परेशानी हो रही है. हमारे चार कर्मी लोगों को लाइन में लगा रहे हैं, ज्यादा भीड़ की वजह से लोगों को समझा पाना मुश्किल है. फिर भी हमारी टीम लगी हुई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP