बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भभुआ नगर परिषद में छिड़ा संग्राम: नप अभियंता और सभापति ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप - etv bharat news

नगर परिषद भभुआ (Municipal Council Bhabua) में विवाद छिड़ा हुआ है. निर्वतमान नगर परिषद सभापति और नगर पालिका अभियंता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. नगर परिषद भभुआ पहले से ही चर्चा में रहा है. अब यहां पर एक और नया मामला उभर कर सामने आया है. जिसमें दो अधिकारी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

निर्वतमान नगर परिषद सभापति भभुआ जैनेद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य
निर्वतमान नगर परिषद सभापति भभुआ जैनेद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य

By

Published : Nov 10, 2022, 10:40 PM IST

कैमूर-(भभुआ):बिहार केकैमूर जिला में एक बार फिर नगर परिषद भभुआ में विवाद छिड़ा हुआ (Controversy broke out in city council Bhabua in kaimur) है. निर्वतमान नगर परिषद सभापति भभुआ जैनेद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य ने नप कार्यपालक अभियंता पर डेढ़ लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर नप कार्यपालक अभियंता इस बात को नकारते हुए कहा कि मुझे निवर्तमान सभापति ने गोली मारने की धमकी दिया है. निवर्तमान नप सभापति भभुआ जैनेंद्र आर्य ने उर्फ जॉनी आर्य ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी भभुआ दिनेश दयाल लाल के द्वारा मुझसे डेढ़ लाख रुपए घूस मांगा गया है.

ये भी पढ़ें-समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नगर परिषद भभुआ में छिड़ा संग्राम

'पूर्व में मेरे कार्यकाल में वार्ड नंबर 12 की गली खादी भंडार से लेकर सुखपाल गली तक 44 लाख रुपए में पास करवाया गया था. एवं वार्ड नंबर 11 और 10 में सदर हॉस्पिटल चकबंदी रोड से लेकर वेद प्रकाश के घर तक और मदन शकुंतला स्कूल से सच्चिदानंद गुप्ता के घर तक पीसीसी रोड (2,34,60,460) दो करोड़ चौतीस लाख साठ हजार चार सौ साठ रुपये का टेंडर मेरे कार्यकाल में पास करवाया गया था. जिसमें से वार्ड नंबर 12 में नगर पालिका बाउंड्री से फुल श्याम भवन तक रोड निर्माण अपने कार्यकाल में कराया था. फिर कार्यकाल समाप्त हो गया. अपने कार्यकाल के समाप्ति के बाद मैन 10 बार जाकर नप पदाधिकारी से मिला और कहा कि दोनों रोड राज्य योजना के तहत मेरे कार्यकाल में बनाना था, बनवा दिया जाय.'- जैनेद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य, निर्वतमान नगर परिषद सभापति, भभुआ

नप कार्यपालक अभियंता पर रिश्वत मांगने का आरोप :उन्होंने बताया किवार्ड नंबर 12- 10 और 11 का गली बनने का अनुरोध भी किया. जिस पर वह रोज टालमटोल करते रहे. जब 10 नवंबर 2022 को नगर परिषद कार्यालय में, मैं इन दोनों कार्यों के कार्य पूर्ण करने का अनुरोध नप पदाधिकारी से किया. तो उन्होंने कहा कि इन दोनों बड़े योजनाओं को करवाने से इस चुनाव में आपको वोट बैंक में लगभग 2 हजार वोट की वृद्धि हो जाएगी, इसमें मेरा क्या मुनाफा होगा. जिसके लिए उन्होंने मुझसे 2 लाख रुपए की मांग की और रुपए मिलने के बाद काम को पूर्ण कराने को बोलें. जिसको लेकर मैं जिला पदाधिकारी से लेकर बिहार मुख्यमंत्री तक जाऊंगा और ऐसे पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की करने की मांग करूंगा.

नप अभियंता पर सभापति ने लगाया गंभीर आरोप :निर्वतमान नगर परिषद सभापति भभुआ जैनेद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य ने कहा कि इसके लिए मुझे जितना भी लड़ना हो, जहां भी जाना हो, मैं लड़ने और जाने के लिए तैयार हूं. लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को अपनी मनमानी नहीं करने दूंगा, जो अपने फायदे के लिए आम जनता को ना सुनता हो और अपना फायदा देखता हो, वहीं, इस मामले पर नगर परिषद पदाधिकारी भभुआ दिनेश दयाल लाल ने कहा कि- 'मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. यह सच है कि पूर्व नगर सभापति जैनेद्र आर्य मेरे कार्यालय में आए थे, लेकिन उन्होंने ने मुझे धमकी दिया है कि मैं आपको भभुआ में नहीं रहने दूंगा और आपको गोली मरवा दूंगा. अगर मैं चुनाव जीत गया तो पहले आप को आपको नगर परिषद में रहने नहीं दूंगा.'



ABOUT THE AUTHOR

...view details