कैमूर-(भभुआ):बिहार केकैमूर जिला में एक बार फिर नगर परिषद भभुआ में विवाद छिड़ा हुआ (Controversy broke out in city council Bhabua in kaimur) है. निर्वतमान नगर परिषद सभापति भभुआ जैनेद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य ने नप कार्यपालक अभियंता पर डेढ़ लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर नप कार्यपालक अभियंता इस बात को नकारते हुए कहा कि मुझे निवर्तमान सभापति ने गोली मारने की धमकी दिया है. निवर्तमान नप सभापति भभुआ जैनेंद्र आर्य ने उर्फ जॉनी आर्य ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी भभुआ दिनेश दयाल लाल के द्वारा मुझसे डेढ़ लाख रुपए घूस मांगा गया है.
ये भी पढ़ें-समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
'पूर्व में मेरे कार्यकाल में वार्ड नंबर 12 की गली खादी भंडार से लेकर सुखपाल गली तक 44 लाख रुपए में पास करवाया गया था. एवं वार्ड नंबर 11 और 10 में सदर हॉस्पिटल चकबंदी रोड से लेकर वेद प्रकाश के घर तक और मदन शकुंतला स्कूल से सच्चिदानंद गुप्ता के घर तक पीसीसी रोड (2,34,60,460) दो करोड़ चौतीस लाख साठ हजार चार सौ साठ रुपये का टेंडर मेरे कार्यकाल में पास करवाया गया था. जिसमें से वार्ड नंबर 12 में नगर पालिका बाउंड्री से फुल श्याम भवन तक रोड निर्माण अपने कार्यकाल में कराया था. फिर कार्यकाल समाप्त हो गया. अपने कार्यकाल के समाप्ति के बाद मैन 10 बार जाकर नप पदाधिकारी से मिला और कहा कि दोनों रोड राज्य योजना के तहत मेरे कार्यकाल में बनाना था, बनवा दिया जाय.'- जैनेद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य, निर्वतमान नगर परिषद सभापति, भभुआ