बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में बिजली विभाग के SDO के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, मीटर में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

कैमूर में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि घर और दुकान में लगे मीटर में गड़बड़ी कर बड़ा घोटाला किया जा रहा है.

gdb
gdb

By

Published : Sep 28, 2021, 12:20 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभागके मनमानी (Negligence Of Kaimur Electricity Department) के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. जिसके कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर और दुकान में लगे मीटर में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:शेखपुरा: पूरे गांव की बिजली काटने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, बिजली ऑफिस में मचाया हंगामा

प्रखंड मुख्यालय के रामगढ़ दुर्गा चौक पर बिजली विभाग के एसडीओ आजाद कुमार सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आप देख सकते हैं कि उपभोक्ता हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिजली संबंधित मीटर रीडिंग में गड़बड़ी, बिजली बिल ज्यादा आना समेत कई शिकाय एसडीओ से की गई है. लेकिन वे इस समस्या को नजर अंदाज कर देते हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:पटना: बिजली आपूर्ति बाधित होने पर सड़क पर उतरे लोग

घर और दुकान में लगाए गए मीटर में बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है. जिससे हम सभी को बिल भरने में काफी मुश्किलें हो रही हैं. बिजली विभाग की लापराही से नाराज लोगों ने एसडीओ को हटाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि कहीं न कहीं बिजली विभाग के एसडीओ और उनके टेक्निकल के माध्यम से गड़बड़ी की जा रही है.

सड़क पर हंगामा करने की सूचना पाकर मौके पर रामगढ़ पुलिस भी पहुंच गई. जहां पुलिस के माध्यम से काफी समझाने-बुझाने के बाद भी उपभोक्ता हंगामा करने के लिए डटे रहे. वे लोग सड़क को जाम से मुक्त करने के लिए राजी ही नहीं हो रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क को जाम से मुक्त किया गया.

'बिजली विभाग का एसडीओ मनमानी कर रहा है. उपभोक्ता बात करते हैं, तो वे कहते हैं कि आप प्रधानमंत्री हैं? हमलोग मांग करते हैं कि पैसों की जांच कराई जाए. इसमें करीब 3 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.'-राधेश्याम सिंह, उपभोक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details