कैमूर (भभुआ):प्रदेश की नीतीश और केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में गरीबों, मजदूरों और असहायों को मुफ्त में राशन (Free Ration) देने का घोषणा की है. लेकिन कैमूर के चैनपुर प्रखंड के बघेला गांव (Baghela Village of Chainpur Block) में 40 राशन कार्ड धारकों को6 माह से राशन नहीं मिला(Ration not Received from 6 Months). उपभोक्ताओं ने कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाये लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. जिससे परेशान उपभोक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला (DM Navdeep Shukla) से गुहार लगायी.
ये भी पढ़ें- NMP पर तेजस्वी के बयान से भड़की BJP, कहा- लालटेन युग की सोच बदलें नेता प्रतिपक्ष
समाहरणालय पहुंचे उपभोक्ताओं ने बताया कि इस मौसम में वे डीएम से राशन दिलाने की गुहार लगाने आये हैं. हम लोग चैनपुर के बघेला के वार्ड 4 के निवासी हैं. 40 लोगों के पास राशन कार्ड होने के बावजूद भी मार्च माह से राशन नहीं मिल रहा है. जिससे हमें खाने की दिक्कत हो रही है. हम काम करते हैं, तब खाते हैं पर राशन नहीं मिलने से काफी परेशान हैं.