बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नए साल में मॉडल ऑपरेशन थिएटर बनकर होगा तैयार, बंध्याकरण सहित अन्य ऑपरेशन की सुविधा - मॉडल ऑपरेशन थिएटर का निर्माण

जिले में नए वर्ष में चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉडल ऑपरेशन थिएटर का भी निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही परिवार नियोजन के तहत महिलाओं को जागरूक कर प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है.

मॉडल ऑपरेशन थिएटर का निर्माण
मॉडल ऑपरेशन थिएटर का निर्माण

By

Published : Dec 23, 2020, 8:57 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉडलाइजेशन का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. नए वर्ष में मॉडल ऑपरेशन थिएटर में बंध्याकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. वहीं मंगलवार को 16 महिलाओं का बंध्याकरण डॉक्टर राज नारायण के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.

100 से अधिक महिलाओं का बंध्याकरण
इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में 22 दिसंबर 2020 तक 100 से अधिक महिलाओं का बंध्याकरण किया जा चुका है. 22 दिसंबर को 16 महिलाओं का बंध्याकरण चिकित्सक डॉ राज नारायण के माध्यम से संपन्न किया गया. उस दौरान एएनएम धर्मशिला, जीएनएम रविनेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें.

मॉडल ऑपरेशन थिएटर का भी निर्माण
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉडल ऑपरेशन थिएटर का भी निर्माण किया जा रहा है. यह सभी आधुनिक साजो-सज्जा से सुसज्जित रहेंगे. नए वर्ष में नये ऑपरेशन थिएटर में बंध्याकरण का कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा.

सरकार से माध्यम से दिया जा रहा प्रोत्साहन राशि
परिवार नियोजन के तहत सरकार के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से वैसे महिला जिनके बच्चे दो से अधिक हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 हजार रुपये दिए जाते हैं. जबकि उत्प्रेरक को तीन 300 रुपये का भुगतान किया जाता है. वहीं जिन महिलाओं को सिर्फ दो बच्चे हैं और उसके बाद उनके माध्यम से अपना बंध्याकरण करवा लिया जाता है, उन्हें तीन हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है. इसके साथ ही उत्प्रेरक को भी 300 रुपये दिए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details