कैमूर: एनडीए के पक्ष में बढ़ते रूझानों को देखते हुए कांग्रेस समर्थकों में निराशा देखने मिल रही है. बिहार में महागठबंधन के पक्ष में वोट नहीं बढ़ने से कांग्रेस समर्थक हताश होकर मतगणना केन्द्र से वापस लौट लगे है.
कैमूर: रूझान से कांग्रेस खेमा हताश, मतदान केन्द्र से लौटे रहे नेता - कैमूर
बिहार में महागठबंधन के पक्ष में वोट नहीं मिलने से विपक्ष बुरी तरह हताश है. कांग्रेस के मंत्री महागठबंधन के पक्ष वोटों की बढ़ोतरी नहीं होने से परेशान होकर वापस घर लौट रहे हैं.
![कैमूर: रूझान से कांग्रेस खेमा हताश, मतदान केन्द्र से लौटे रहे नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3360867-thumbnail-3x2-kaimur.jpg)
कांग्रेस नेता
रूझान से कांग्रेस खेमा हताश
2 सीटों पर महागठबंधधन आगे
एक ओर जहां एनडीए खेमें खुशी की लहर देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष लगातार एनडीए के पक्ष में बढ़ते वोटों को देखकर कांग्रेस की परेशानी बढ़ती जा रही है. बता दें कि एनडीए के 38 सीटों को छोड़कर महागठबंधन पाटलीपुत्र और जहानाबाद से आगे चल रहा है.
Last Updated : May 23, 2019, 7:37 PM IST