कैमूरः कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर भभुआ पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी कार्यालय शहिद भवन में आयोजित एकदिवसीय संवाद कार्यक्रम में शिरकत की.
सरकार बनी तो फसल नीति को सबसे पहले बदलेंगे- कांग्रेस
वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि चुनाव में विकास के एजेंडे पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पिछली बार 41 में से 27 सीटें आई थी. इस बार सीटों की संख्या बढ़ने की काफी उम्मीद है.
सरकार के बदलाव को लेकर कार्यक्रम
इस दौरान वीरेंद्र सिंह राठौर बिहार सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने किसान, युवकों की बेरोजगारी, शराब माफिया और अपराध को लेकर सरकार पर तंज कसा. राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे बिहार में जिला स्तरीय बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने और बिहार में सरकार बदलाव को लेकर कार्यक्रम चला रही है.
'फसल नीति को सबसे पहले बदलेंगे'
उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास के एजेंडे पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पिछली बार 41 में से 27 सीटें आई थी. इस बार सीटों की संख्या बढ़ने की काफी उम्मीद है. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन वाली सरकार बनी तो फसल नीति को सबसे पहले बदलेंगे. जिससे किसानों को उनके अनाज की सही कीमत मिल सके.