कैमूर:भभुआ प्रखंड परिसर में आयोजित दिव्यांगता शिविर का समापन हो गया. पेंशनधारी दिव्यांगों के प्रमाण पत्र को डिजिटल करने के लिए कागजात लिए गए. शिविर में कई नए दिव्यांग लोग प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंच गए.
दिव्यांगों की भीड़ को देखते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को माइक से एनाउंस करना पड़ा कि नए दिव्यांग के लिये यह शिविर अभी नहीं लगाया गया है. बल्कि जिन दिव्यांगों का पहले प्रमाण पत्र बना है उन्हीं के कागजात को ऑनलाइन किया जा रहा है.कैमूर के भभुआ में आयोजित दिव्यांग शिविर का समापन - Divyang Camp
भभुआ प्रखंड परिसर में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, दिव्यांगों ने पेंशन की राशि बढ़ाने के लिए सरकार से मांग भी की.
दिव्यांगता शिविर
पढ़ें:DM ने जल जीवन हरियाली को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने की मांग
दिव्यांग लोगों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए सरकार को पेंशन की राशि बढ़ानी चाहिए. दिव्यांगों ने कहा कि जो पेंशन मिल रहा है. उसमें इस महंगाई में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.