बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः कोरोना से हुई मौत पर परिजनों को दिया गया 4-4 लाख रुपए का मुआवजा

सरकार की ओर से कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों के 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 मृतकों के परिजनों के खाते में पैसे भेजे गए.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Aug 16, 2020, 9:28 AM IST

कैमूर(भभुआ): जिले में कोरोना से मृत 4 व्यक्तियों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपए दिए गए. पैसे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए और डीएम की ओर से एक स्वीकृति पत्र प्रदान की गई.

जिले में कोरोना से 7 की मौत
जिले में कोरोना से अभी तक कुल 7 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. डीएम ने कहा कि चार मृतकों के स्वजनों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं. बाकी के 3 मृतकों के परिजनों को भी इसका लाभ जल्द से जल्द दिया जाएगा. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाए और सोशल डिस्टेंसिंट का भी पालन करें.

इस मौके पर सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति अधिकारी और जिला सामान्य शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे. कोरोना के लक्षण महसूस होने पर जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र-सह- जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर संपर्क करें.

  • हेल्पलाइन नंबर
    जिला नियंत्रण कक्ष- 06189-222233/222080/2244439
  • कोविड-19 टॉल फ्री नंबर- 18003456636
  • वीडियो कॉलिंग से सलाह के लिए- 9142797622

ABOUT THE AUTHOR

...view details