बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने दी 668.57 करोड़ की सौगात - jal jeevan hariyali yatra

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण की जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर मंगलवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड के औसान गांव पहुंचे. सीएम ने कुल 668.97 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Dec 17, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:43 PM IST

कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण की जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर मंगलवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड के औसान गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मुंडेश्वरी धाम में आयोजित सभा को संबोधित किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने जिले के लिए 104.15 करोड़ की 91 योजनाओं का उद्घाटन और 564.42 करोड़ के 515 योजनाओं का शिलान्यास किया.

अपनी यात्रा के अगले पड़ाव में कैमूर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने जिले को कुल 668.97 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. सीएम नीतीश कुमार ने रामगढ़ और भभुआ में आईटी सेन्टर, कुदरा में एससी-एसटी आवासीय विद्यालय और भभुआ में एससी-एसटी बाबू जगजीवन राम छात्रावास का उद्घाटन किया. सीएम ने कुल 91 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 104.15 करोड़ है.

क्या बोले सीएम नीतीश कुमार

इन योजनाओं का शिलान्यास
सीएम नीतीश कुमार ने जिले के लिए कुल 515 योजनाओं का शिलान्यास किया. ये योजनाएं कुल 564.42 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएंगी. जिनमें जनजाति आवासीय विद्यालय अधौरा और सात निश्चय के तहत 375 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसकी कुल लागत 345.8 करोड़ हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पथ निर्माण के 97 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 97.35 करोड़ है.

योजनाओं का किया गया शिलान्यास

क्या बोले सीएम नीतीश कुमार
अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत अगले तीन सालों में राज्य सरकार 24 हजार 500 करोड़ खर्च करेगी. एक्टिव मोड में जल जीवन हरियाली योजना चलाई जाएगी. 3 सालों में हरित आवरण को बढ़ाया जाएगा. इससे भूजल स्तर को गिरने से रोका जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले औसत 1200 से 1500 मिमी बारिश होती थी, पिछले 13 वर्षों में ये औसतन 901 मिमी हो गई है.

सीएम नीतीश कुमार ने बताय कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत सार्वजनिक आहर, पाइन, पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. सार्वजनिक कुओं का जीणोद्धार और चापाकल को दुरुस्त किया जाएगा. सरकारी भवनों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग कर जल को भूमि के नीचे पहुंचाया जाएगा. बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. अगले 3 वर्षो में 8 करोड़ पेड़-पौधे लगाये जाएंगे. इस दौरान सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि मुंडेश्वरी में रोप-वे का काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए.

Last Updated : Dec 17, 2019, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details