बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमुर: PM मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भभुआ MLA ने एकता चौक पर चलाया सफाई अभियान - Bihar Vidhan sabha election

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर शहर के एकता चौक के पास विधायक रिंकी पांडे के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तहत सदर अस्पताल में जाकर भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण भी किया.

Pm Modi
Pm Modi

By

Published : Sep 17, 2020, 6:26 PM IST

कैमुर(भभुआ): जिले में भाजपाा के पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. मौकेे प कार्यकर्ताओं ने शहर के एकतााा चौक साफ सफाई अभियान भी चलाया. इसकेे बाद कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में भर्ती गरीब मरीजों के बीच फल का वितरण भी किया.

जनता के हितों के लिए उठाती रहेंगी आवाज

कार्यक्रम कार्यक्रम में भभुआ विधायक रिंकी पांडे ने कहा कि हुए इलाके की जन समस्याओं को लेकर लगातार अपनी आवाज उठाती रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें एक बार फिर से मौका दिया, तो वे विकास की नई इबारत लिखेगी.

प्रदेश के कई इलाके में मनाया गया पीएम का जन्मदिन

गौरतलब है कि आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम आज 70 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की और से पूरे प्रेदश में ‘सेवा सप्ताह’ का भी आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लगा हुआ है. लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details