बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: प्रश्नपत्र नहीं दिखाने पर क्लासमेट ने की छात्र की पिटाई

कैमूर में प्रश्न पत्र नहीं दिखाने पर क्लासमेट ने बाहरी लड़कों के साथ मिलकर छात्र की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र ने भभुआ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

क्लासमेट ने की छात्र की पिटाई
क्लासमेट ने की छात्र की पिटाई

By

Published : Dec 29, 2020, 7:42 PM IST

कैमूर(भभुआ):प्रश्न पत्र नहीं दिखाने पर युवक ने बाहरी लड़कों को बुलाकर छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया. घायल छात्र मोकारी गांव का रहने वाला है. जिसने प्रिंस कुमार और 25 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भभुआ थाने में आवेदन दिया है.

आवेदन देकर कार्रवाई की मांग

मोकारी गांव के रहने वाले डीएवी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र सफदर खान परीक्षा देने स्कूल गया था. मोकरी गांव के ही रहने वाले प्रिंस कुमार को प्रश्न पत्र नहीं देने पर उसने सफदर खान की स्कूल की छुट्टी होने के बाद जमकर पिटाई कर दी. प्रिंस कुमार पहले से ही 20 से 25 लड़कों के साथ घात लगाए बैठा हुआ था. पिटाई से छात्र सफदर खान बुरी तरह से घायल हो गया.

क्लासमेट ने की छात्र की पिटाई

आसपास के लोगों ने किसी तरह से छात्र की जान बचाई. जिसके बाद छात्र ने क्लासमेट प्रिंस कुमार सहित 25 अज्ञात बदमाशों के ऊपर भभुआ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details