कैमूर(भभुआ):प्रश्न पत्र नहीं दिखाने पर युवक ने बाहरी लड़कों को बुलाकर छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया. घायल छात्र मोकारी गांव का रहने वाला है. जिसने प्रिंस कुमार और 25 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भभुआ थाने में आवेदन दिया है.
कैमूर: प्रश्नपत्र नहीं दिखाने पर क्लासमेट ने की छात्र की पिटाई - Beaten for not showing the question paper
कैमूर में प्रश्न पत्र नहीं दिखाने पर क्लासमेट ने बाहरी लड़कों के साथ मिलकर छात्र की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र ने भभुआ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
मोकारी गांव के रहने वाले डीएवी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र सफदर खान परीक्षा देने स्कूल गया था. मोकरी गांव के ही रहने वाले प्रिंस कुमार को प्रश्न पत्र नहीं देने पर उसने सफदर खान की स्कूल की छुट्टी होने के बाद जमकर पिटाई कर दी. प्रिंस कुमार पहले से ही 20 से 25 लड़कों के साथ घात लगाए बैठा हुआ था. पिटाई से छात्र सफदर खान बुरी तरह से घायल हो गया.
आसपास के लोगों ने किसी तरह से छात्र की जान बचाई. जिसके बाद छात्र ने क्लासमेट प्रिंस कुमार सहित 25 अज्ञात बदमाशों के ऊपर भभुआ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.